प्रगतिशील विधिवेत्ता संघ एवं भारत संवाद अभियान के संयुक्त तत्वावधान में भारत संवाद अभियान यात्रा का आयोजन 25 दिसंबर, 2024 को गणतंत्र की पावन भूमि वैशाली से शुरू होकर गांधी आश्रम, हाजीपुर तक है । एक दिवसीय यात्रा है । यात्रा में आपकी उपस्थिति अनिवार्य है।
भारत संवाद अभियान यात्रा कार्यक्रम:
1. दिनांक 25.12.2024 को प्राचीन गणतंत्र की पावन भूमि वैशाली से भारत संवाद अभियान यात्रा आरंभ करके लोगों से बात-चीत करते हुए लालगंज तीनपुलवा चौक पर प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी गुड्डु जी के व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर पहला पड़ाव है। और साथ ही संतोष कुमार, उपसभापति, नगर परिषद, लालगंज के आह्वान पर शारदा पुस्तकालय निरीक्षण करने का आयोजन किया गया है। तत्पश्चात् यात्रा ऐतिहासिक गांधी आश्रम हाजीपुर की ओर कूच करेगा तथा गांधी आश्रम में संपन्न होगी । यात्रा एक दिवसीय है।
2. दिनांक 26.12.2024 को भारत संवाद अभियान विषय पर एक परिचर्चा एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है । भारत संवाद अभियान यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक डॉ प्रेम सिंह,बिहार प्रदेश संयोजक विजेन्द्र कुमार, वैशाली ज़िला संयोजक गुंजन कुमार अधिवक्ता उपस्थित रहेंगे। साथ ही, यात्रा में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं प्रगतिशील विधिवेत्ता संघ के अध्यक्ष श्रीनंदन प्रसाद चौधरी जी, वरीय अधिवक्ता कुमार राकेश जी, वरीय अधिवक्ता श्री लक्ष्मण प्रसाद राय जी , अधिवक्ता राजेश प्रभाकर जी एवं गणमान्य समाज सेवी अजीत कुमार उपस्थित रहेंगे ।
सभी सरोकारधर्मी नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होने की आशा एवं अपेक्षा है ।
सादर।
